Shoaib Akhtar landed himself into trouble, PCB files defamation and criminal case | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 3,250

Shoaib Akhtar has yet again landed himself into trouble after PCB legal advisor Tafazzul Rizvi filed a criminal as well as defamation suit against the former fast bowler for his allegedly inappropriate comments against him in a YouTube show.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ आपराधिक और मानहानि के केस किया है। यह केस उन्होंने अख्तर के खिलाफ यूट्यूब चैनल पर तथाकथित अनुचित टिप्पणी करने के लिए किया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो अख्तर द्वारा किए गए शब्दों के प्रयोग के बेहद निराश हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ आपराधिक और मानहानि के केस किया है। यह केस उन्होंने अख्तर के खिलाफ यूट्यूब चैनल पर तथाकथित अनुचित टिप्पणी करने के लिए किया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो अख्तर द्वारा किए गए शब्दों के प्रयोग के बेहद निराश हैं।

#ShoaibAkhtar #PCB #ShoaibAkhtarYoutubeChannel